दक्षिण सूडान में खाद्य सहायता ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

25 Nov 2025 19:50:01

जुबा, 25 नवंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय चैरिटी संगठन 'सैमेरिटन पर्स' के लिए खाद्य सहायता ले जा रहा एक विमान दक्षिण सूडान के यूनिटी स्टेट में मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के सभी तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह जानकारी संगठन के दक्षिण सूडान में उपनिदेशक बिक्रम राय ने दी।

जानकारी के अनुसार, विमान 'नारी एयर' द्वारा संचालित था और राजधानी जुबा से करीब 2 टन राहत सामग्री लेकर बाढ़ से विस्थापित लोगों तक पहुंचाने जा रहा था। दुर्घटना सुबह लगभग 8 बजे लीर एयरस्ट्रिप से लगभग 20 किमी दूर, तेल-समृद्ध यूनिटी स्टेट के लीर काउंटी में हुई।

बिक्रम राय के अनुसार, “हमारी टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है, और बेहद दुख के साथ पुष्टि करते हैं कि तीनों क्रू सदस्य अब हमारे बीच नहीं रहे।”

नारी एयर की ओर से इस हादसे पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। विमान के मॉडल या तकनीकी विवरणों के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, नारी एयर दक्षिण सूडान में आधारित है और कार्गो सहित कई प्रकार की चार्टर्ड विमान सेवाएं प्रदान करती है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0