संचार साथी ऐप ने अक्टूबर महीने में ढूंढे 50 हजार खोए हुए मोबाइल फोन, कुल रिकवरी 7 लाख पार

25 Nov 2025 15:32:01
संचार साथी ऐप


नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। देश में खोए हुए मोबाइल फोनों के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) का संचारसाथी ऐप संजीवनी का कम कर रहा है। इस ऐप ने अक्टूबर महीने में 50 हजार से ज्यादा खोए हुए मोबाइल बरामद किए हैं। देश में यह पहला मौका है जब एक महीने में इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन की रिकवरी की गई। देश में अब तक इस ऐप से 7 लाख से अधिक फोनों को ढूंढा जा चुका है।

दूरसंचार विभाग के अनुसार, कर्नाटक और तेलंगाना इस अभियान में सबसे आगे रहे। दोनों राज्यों में अब तक 1 लाख से अधिक मोबाइल फोन की रिकवरी हुई है। महाराष्ट्र 80 हजार मोबाइल से अधिक रिकवरी के साथ तीसरे स्थान पर है। जून से अक्टूबर के बीच देशभर में फोन बरामदगी में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्तमान में संचारसाथी ऐप की मदद से देश में हर मिनट एक से अधिक मोबाइल फोन बरामद किया जा रहा है। रिपोर्ट किए गए मोबाइल में किसी सिम के लगाए जाने पर प्रणाली पंजीकृत नागरिक और संबंधित थाना पुलिस को तत्काल अलर्ट भेजती है। इससे चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है और रिकवरी की प्रक्रिया तेज होती है।

डीओटी ने बताया कि इस सफलता के पीछे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस, डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (डीआईयू) और फील्ड फॉर्मेशन के बीच मजबूत समन्वय रहा है। नियमित क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और विभिन्न पुलिस बलों के साथ साझेदारी ने धरातलीय प्रतिक्रिया और संचालन क्षमता को और सुदृढ़ किया है।

उल्लेखनीय है कि संचार साथी का आधार स्वदेशी रूप से विकसित एक मजबूत डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसमें स्वचालित वर्कफ्लो और रियल टाइम डिवाइस ट्रेसिंग की तकनीक शामिल है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0