
काठमांडू, 25 नवंबर (हि.स.)। इथियोपिया के अफार क्षेत्र में ज्वालामुखी के विस्फोट के कारण हवाई मार्ग प्रभावित होने पर नेपाल से कतर के लिए उड़ान भरने वाली कतर एयरलाइंस के विमान आज त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर ही रोक दिए गए हैं।
विमानस्थल के महाप्रबंधक हंसराज पाण्डेय ने बताया कि कतर एयरलाइंस के दो विमान, जिनकी उड़ान समय-सारिणी क्रमशः रात 10 बजे और 11 बजे निर्धारित थी, ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न धुए़ के कारण उड़ान नहीं भर सके और त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर ही रोके गए हैं।
उन्होंने कहा, “ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न धुएं के कारण कतर एयरलाइंस के दोनों विमान उड़ान नहीं भर पाए हैं। फिलहाल वे नेपाल में ही रोके गए हैं। रात 2 बजे तक उड़ान संचालन संभव होने की सूचना प्राप्त हुई है। ज्वालामुखी के प्रभाव का अन्य हवाई उडानों पर कोई असर नहीं पड़ा है।”
इसके साथ ही महाप्रबंधक पाण्डेय ने यह भी बताया कि उक्त ज्वालामुखी विस्फोट के कारण कोरियन एयरलाइंस का विमान भी आज नेपाल के लिए उड़ान नहीं भर सका और अब उसके बुधवार शाम को नेपाल आने का समय निर्धारित किया गया है।
कतर एयरलाइंस की काठमांडू–दोहा एवं दोहा–काठमांडू उड़ान तालिका प्रभावित होने से सैकड़ों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में अनेक यात्री त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल के प्रतीक्षालय में मौजूद हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास