कीव, 25 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार किए गए शांति प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है, और अब केवल “कुछ छोटे मुद्दे” सुलझाने बाकी हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अभी “बहुत काम बाकी” है।
अमेरिकी सेना सचिव डैन ड्रिस्कॉल अबू धाबी में रूसी अधिकारियों के साथ ट्रंप प्रशासन के शांति प्रस्ताव पर बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, “यूक्रेनियनों ने शांति समझौते पर सहमति दे दी है। केवल कुछ छोटे विवरण बाकी हैं।”
यह टिप्पणी यूक्रेनी अधिकारियों की सार्वजनिक स्थिति से आगे कही जा रही है। यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल भी अबू धाबी में मौजूद है और ड्रिस्कॉल के साथ लगातार संपर्क में है।
यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिव रुस्तम उमेरोव ने X पोस्ट में लिखा कि जिनेवा में हुई चर्चाओं में “समझौते की मुख्य शर्तों पर दोनों पक्षों के बीच समान समझ” बन गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगे की प्रक्रिया में यूरोपीय साझेदार सहयोग देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यूक्रेन जल्द ही राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की अमेरिका यात्रा की योजना बना रहा है ताकि “अंतिम कदम पूरे कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता फ़ाइनल किया जा सके।”
इसके अलावा, जेलेंस्की ने भी सुबह सोशल साइट 'एक्स' पर कहा, “जिनेवा की वार्ताओं के बाद शांति के रास्ते को वास्तविक बनाने वाली कई संभावनाएं खुली हैं। मजबूत प्रगति हुई है, लेकिन अभी बहुत काम बाकी है।”
उधर, अमेरिकी सेना सचिव ड्रिस्कॉल के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेफ़ टोलबर्ट ने कहा कि अबू धाबी में अमेरिका-रूस वार्ताएं “सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही हैं और हम आशावादी हैं।”
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय