व्हाइट हाउस ने कहा- शांति समझौते के लिए अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच और बातचीत जरूरी

25 Nov 2025 22:23:00

वाशिंगटन, 26 नवंबर (हि.स.)। यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में अमेरिका ने महत्वपूर्ण प्रगति का दावा किया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तीनों देशों अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच और बातचीत की आवश्यकता है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पिछले एक सप्ताह में संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन और रूस दोनों को वार्ता के लिए एक साथ लाकर शांति समझौते की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। कुछ बेहद संवेदनशील, लेकिन हल किए जा सकने वाले मुद्दे अभी बाकी हैं, जिन पर तीनों देशों के बीच आगे बातचीत की जरूरत होगी।”

लेविट का यह बयान उन दावों के अनुरूप है, जो अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को जिनेवा में दिए थे। रुबियो ने कहा था, “जो मुद्दे अब भी खुले हैं, वे असंभव नहीं हैं। हमें बस और समय चाहिए ताकि उन्हें सुलझाया जा सके।”

अमेरिका की ओर से यह संकेत ऐसे समय पर आया है जब यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधि जिनेवा व अन्य स्थलों पर कई दौर की वार्ताओं में शामिल रहे हैं। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि गतिरोध टूटने के करीब है, लेकिन अंतिम सहमति तक पहुंचने के लिए संयम और निरंतर कूटनीतिक प्रयास बेहद अहम होंगे।

व्हाइट हाउस ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रयास जारी रहेंगे और अमेरिका इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि लंबे समय से जारी इस युद्ध को समाप्त करने का रास्ता निकाला जा सके।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0