
आगरा, 26 नवंबर (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग के संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, इटौरा (आगरा) के छात्र और शिक्षक रमन कुमार और हरीश चंद्र वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने को कोलंबो (श्रीलंका) रवाना हो गए। यह चैंपियनशिप 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगी, जिसमें 40 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कक्षा 11 के छात्र रमन कुमार सब-जूनियर 56 किलो भार वर्ग में और व्यायाम शिक्षक हरीश चंद्र सीनियर 77 किलोभार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों का चयन हाल ही में गुजरात के मैसाना और सूरत में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ। रमन कुमार ने सब-जूनियर में गोल्ड मेडल जीता, जबकि हरीश चंद्र ने डेड लिफ्ट में गोल्ड मेडल के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
समाज कल्याण विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बुधवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर चयन गर्व की बात है और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देकर और मजबूत किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक और योजनाधिकारी जे राम ने कहा कि विद्यालय का अनुशासन और प्रशिक्षण खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सशक्त प्रमाण है। दोनों खिलाड़ी कोलंबो में देश का नाम रोशन करेंगे और तिरंगा फहराएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam