सीबीआई ने आईटीएटी जयपुर में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ किया, ज्यूडिशियल मेंबर सहित तीन गिरफ्तार

26 Nov 2025 22:05:00
सीबीआई


नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को जयपुर के आयकर अपीलीय अधिकरण (आईटीएटी) में अपीलों को रिश्वत लेकर निपटाने वाले एक बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए आईटीएटी की ज्यूडिशियल मेंबर, एक एडवोकेट और एक अपीलकर्ता को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के अनुसार, एजेंसी ने 25 नवंबर को प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप था कि अपीलकर्ताओं के पक्ष में आदेश कराने के बदले रिश्वत ली जा रही थी। सीबीआई ने इसके बाद मंगलवार को आईटीएटी जयपुर के एडवोकेट राजेंद्र सिसोदिया को 5.5 लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया, जो हवाला चैनल के जरिए दी गई थी। इसके बाद बुधवार को ज्यूडिशियल मेंबर डॉ. एस. सीथालक्ष्मी को उनके आधिकारिक वाहन से 30 लाख रुपये बरामद होने के बाद हिरासत में लिया गया। इसी मामले में अपीलकर्ता मुजम्मेल को भी गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी के दौरान सीबीआई की कई टीमों ने जयपुर, कोटा और अन्य स्थानों पर खोज की, जिसमें 1 करोड़ रुपये से अधिक नकदी, संदिग्ध लेन-देन के कागजात, संपत्ति दस्तावेज और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। मामले में शामिल अन्य अज्ञात व्यक्तियों की भूमिका की जांच जारी है।

सीबीआई ने बताया कि तलाशी और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0