(अपडेट) छत्तीसगढ़ः ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 2 सैन्य जवानों सहित 5 लोगों की मौत

26 Nov 2025 10:52:01
एक्सीडेंट के बाद स्कोर्पियो


रायपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायपुर-जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकली में नेशनल हाईवे 49 पर देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया है कि मृतकों में शामिल राजेंद्र कश्यप (27 वर्ष) और पोमेश्वर जलतारे (33 वर्ष) भारतीय सेना के सिपाही हैं। यह भीषण सड़क हादसा जांजगीर-चांपा जिले में NH-49 पर सुकली गांव में हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। टक्कर स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए। पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। मौके पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे हैं।

मृतकों की शिनाख्त विश्वनाथ देवागन पिता सुखरु देवागन (43 वर्ष), राजेंद्र कश्यप पिता कोमल कश्यप (27 वर्ष ) ,पोमेश्वर जलतारे पिता पुरषोतम जलतारे उम्र (33 वर्ष), भूपेंद्र साहू पिता रेशम साहू (40 वर्ष )तथा कमलनयन साहू पिता रामचरण साहू उम्र (22वर्ष) के रूप में की गई है।

सभी मृतक सड़क पारा शांति नगर, नवागढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Powered By Sangraha 9.0