असम के खारुपेटिया में जिहादी गतिविधियों से जुड़ा युवक गिरफ्तार

26 Nov 2025 15:44:00
खारुपेटिया में जिहादी गतिविधियों से जुड़ा युवक के गिरफ्तारी की तस्वीर।


दरंग (असम), 26 नवंबर (हि.स.)। असम के खारुपेटिया थाना अंतर्गत पश्चिम कामारपारा गांव से पुलिस ने मुनसेर अली नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, उस पर अंतरराष्ट्रीय जिहादी संगठन अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संपर्क रखने का आरोप है।

सूत्रों के मुताबिक, मुनसेर अली हाल ही में अपने कार्यस्थल तमिलनाडु से खारुपेटिया लौटा था। जांच में यह भी सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए बांग्लादेशी उग्रवादी तत्वों के संपर्क में था और प्रदेश के कई स्थानों पर असामाजिक गतिविधियों की योजना बना रहा था।

खारुपेटिया पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 147/148/152/196 और गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम यूएपीए की धारा 39(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0