खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में नीरू ढांडा ने चौथा लगातार गोल्ड जीता, जैन यूनिवर्सिटी मेडल टैली में बरकरार शीर्ष पर

युगवार्ता    26-Nov-2025
Total Views |

● जैन यूनिवर्सिटी ने तैराकी में चार स्वर्ण जोड़कर अपनी बढ़त मजबूत की

● गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की मीनाक्षी रोहिल्ला ने रोड रेस साइक्लिंग में भी लहराया परचम

● चंडीगढ़ के हर्ष सारोहा ने पुरुषों की 50मी बटरफ्लाई फाइनल में श्रीहरि नटराज को दी मात

जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) राजस्थान 2025 के पांचवें दिन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) और जैन यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। जगतपुर शूटिंग रेंज में ट्रैप शूटर नीरू ढांडा और आदित्य भारद्वाज ने चारों शॉटगन स्वर्ण जीतकर जीएनडीयू को बड़ी सफलता दिलाई, जबकि साइक्लिंग में भी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने दोनों रोड रेस गोल्ड अपने नाम किए।

सात शहरों में चल रहे इस प्रतिष्ठित आयोजन में 222 विश्वविद्यालयों के 4448 खिलाड़ी 23 खेलों में पदकों की होड़ में हैं। इन खेलों का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सहयोग से किया जा रहा है तथा मेजबानी पूनमिया यूनिवर्सिटी कर रही है।

नीरू ढांडा की चौथी लगातार केआईयूजी गोल्ड जीत

एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता नीरू ढांडा ने 47 अंकों के साथ अपना चौथा लगातार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स स्वर्ण जीता। डीएनडीयू की ही मनिषा कीर (39) ने रजत और नंदिका सिंह (30) ने कांस्य जीता। तीनों शूटरों ने मिलकर 344 अंकों के साथ टीम स्वर्ण भी अपने नाम किया।

नीरू ने कहा, “यह मेरा आखिरी केआईयूजी था, इसलिए गोल्ड जीतना खास था। पिछले तीनों संस्करण में स्वर्ण जीतने के बाद मैं इसे भी गोल्ड के साथ खत्म करना चाहती थी।”

पुरुष वर्ग में जीएनडीजू के आदित्य भारद्वाज ने 45 अंकों के साथ स्वर्ण जीता, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी के जंगशेर सिंह विर्क ने रजत और मनव रचना यूनिवर्सिटी के भक्तियार मलिक ने कांस्य हासिल किया।

जीएनडीयू ने दोनों रोड रेस साइक्लिंग गोल्ड भी जीते

महिलाओं की रोड रेस में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की मीनाक्षी रोहिल्ला ने अपनी टाइम ट्रायल जीत के बाद दूसरा स्वर्ण भी जीता। पुरुष वर्ग में उनके साथी अक्षर त्यागी ने स्वर्ण अपने नाम किया। इसके साथ जीएनडीयू का स्वर्ण तालिका दो अंकों में पहुंच गया।

जैन यूनिवर्सिटी बरकरार शीर्ष पर – तैराकी में 4 और स्वर्ण

पिछले संस्करण की विजेता जैन यूनिवर्सिटी कुल तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम ने मंगलवार के आठ स्वर्ण में बुधवार को चार और जोड़ दिए। इनमें 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के साथ नीना वेंकटेश (50मी बटरफ्लाई) और भावना सचदेवा (400मी) के व्यक्तिगत स्वर्ण शामिल हैं।

हर्ष सारोहा ने श्रीहरि नटराज को हराया

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हर्ष सारोहा ने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई में 24.90 सेकंड का समय निकालकर ओलंपियन श्रीहरि नटराज को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई में भी स्वर्ण जीता। उनके साथी ईशान राठी ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में बाजी मारी।

अन्य प्रमुख परिणामः

बैडमिंटन (क्वार्टर फाइनल्स)

पुरुष: महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, चितकारा, पंजाब यूनिवर्सिटी और मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

महिला: चितकारा, एलपीयू, एसआरएम यूनिवर्सिटी और एमडूयी के खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे।

साइक्लिंग

महिलाएं – रोड रेस: गोल्ड: मीनाक्षी रोहिल्ला (जीएनडीयू)

पुरुष – रोड रेस: गोल्ड: अक्षर त्यागी (जीएनडीयू)

शूटिंग – ट्रैप

महिला व्यक्तिगत: गोल्ड – नीरू (जीएनडीयू)

महिला टीम: गोल्ड – जीएनडीयू

पुरुष व्यक्तिगत: गोल्ड – आदित्य भारद्वाज (जीएनडूयू)

तैराकी – प्रमुख स्वर्ण

महिला: भावना सचदेवा (400मी.), नीना वेंकटेश (50मी. बटरफ्लाई)

पुरुष: हर्ष सारोहा (50मी. व 200मी. बटरफ्लाई), ईशान राठी (200मी. बैकस्ट्रोक)

वेटलिफ्टिंग

महिला 58किग्रा: रीमा भोई (एलपीयू) ने स्वर्ण जीता

पुरुष 65किग्रा व 71किग्रा: संजय लोखंडे और टी.एस. तरुण शर्मा ने स्वर्ण हासिल किया

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का रोमांच बढ़ता जा रहा है और जैन यूनिवर्सिटी व जीएनडीयू के बीच शीर्ष स्थान की जंग और भी दिलचस्प होती दिख रही है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags