केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मप्र, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

युगवार्ता    26-Nov-2025
Total Views |
केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मप्र, मुख्यमंत्री से की मुलाकात


भोपाल, 26 नवंबर (हि.स.)। केन्‍द्रीय संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे है। उन्होंने बुधवार देर शाम भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का स्वागत किया। इस दौरान उनके बीच विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई।

केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया रात्रि 11:30 बजे गुना पहुंचेंगे और यहां सर्किट हाऊस गुना में रात्रि विश्राम करेगें। वे गुरुवार, 27 नवम्‍बर को सुबह 10:00 बजे जनर्सपर्क कार्यालय पर आमजन की समस्‍याएं सुनेगें। जिसके पश्‍चात केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 12:15 बजे बमोरी के मूँडरा हनुमान पहुचंकर विद्युत सबस्‍टेशन का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगें। दोपहर 2:30 बजे केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया गुना में सिंगवासा पर रेल्‍वे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन करेगें।जिसके पश्‍चात केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी जिले का भ्रमण कर रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस गुना में करेंगे।

केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया अगले दिन 28 नवंबर को सुबह 11:10 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल गुना में सांसद महोत्‍सव एवं दिव्‍यांगजनों को ट्रायसाईकिल वितरित करेंगे। जिसके पश्‍चात केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ग्राम कोन्‍कर में ब्रिज भूमिपूजन करेंगें। कार्यक्रम पश्‍चात केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया ईसागढ भ्रमण कर रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस गुना में करेंगे।

केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया 29 नवम्‍बर को होटल राजश्री में व्‍यापारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके पश्‍चात सिंधिया दोपहर 01 बजे पत्रकार भवन उदघाटन करेंगे। शाम 04:45 बजे केन्‍द्रीय मंत्री सिंधिया जिज्‍जी की पंचायत उदघाटन कर इन्‍दौर के लिये प्रस्‍थान करेंगे।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Tags