आईएलटी20ः सीजन-4 में दुबई कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे श्रीलंकाई स्टार दासुन शनाका

युगवार्ता    26-Nov-2025
Total Views |
आईएलटी20ः सीजन-4 में दुबई कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे श्रीलंकाई स्टार दासुन शनाका


- आईएलटी20 के डिफेंडिंग चैंपियंस ने अंतरराष्ट्रीय अनुभव पर जताया भरोसा

दुबई, 26 नवंबर (हि.स.,)। दुबई कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) के चौथे सीजन के लिए श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका को नया कप्तान नियुक्त किया है। बीते सीजन की चैम्पियन टीम ने उनकी अंतरराष्ट्रीय कप्तानी और टी20 कौशल को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है।

117 टी20 मैचों में 1,659 रन और 41 विकेट झटक चुके शनाका पिछले सीजन टीम के मुख्य समूह का हिस्सा थे, जिसने सीजन 3 का खिताब जीता था। अब टीम उन्हें नए नेतृत्व के साथ खिताब बचाने की चुनौती सौंप रही है।

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए शनाका ने कहा कि “दुबई कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए बड़ा सम्मान है। फ्रेंचाइजी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, वह प्रेरणादायक है। हमारी टीम संतुलित और उत्साही है, और मुझे विश्वास है कि हम इस सीजन में निडर क्रिकेट खेलेंगे और अपने फैंस को गर्व महसूस कराएंगे।”

टीम के हेड कोच हेमांग बदानी ने कहा, “दासुन मैदान पर शांत, समझदार और उद्देश्यपूर्ण कप्तान हैं। खिलाड़ी उनके नेतृत्व में सहज महसूस करते हैं। जिस तरह का संतुलित स्क्वाड हमने तैयार किया है, उसके साथ हम मजबूत आईएलटी20 अभियान की उम्मीद कर रहे हैं।”

आईएलटी20 के चौथे सीजन की शुरुआत दिसंबर में यूएई में होगी। दुबई कैपिटल्स 02 दिसंबर, मंगलवार को डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। दुबई कैपिटल्स नए कप्तान के नेतृत्व में अपने खिताब को बचाने और एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरने को तैयार है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags