
वाराणसी, 26 नवम्बर (हि. स.)। वाराणसी में आईपी मॉल में फिल्म तेरे इश्क में की प्रमोशन के लिए पहुंची अभिनेत्री कीर्ति सेनन, अभिनेता धनुष और निदेशक आनंद एल. राय ने बताया कि फिल्म की कहानी बनारस से शुरू होती है और इसे देखने में बेहद आनंद आएगा।
निदेशक आनंद एल. राय ने बताया कि बनारस में आकर बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद ले रहे हैं। हम चाहते हैं कि आप सभी अपने परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंचे। अभिनेत्री कीर्ति सेनन ने कहा कि आनंद सर ने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कराने का वायदा किया था। फिल्म प्रमोशन के लिए आए हैं और काशी विश्वनाथ के दर्शन का वायदा भी पूरा हुआ है। दो दिनों बाद फिल्म रिलीज हो रही है, सभी फिल्म देखें। आप को फिल्म जरूर पसंद आएगी।
अभिनेता धनुष ने कहा कि बनारस के लोगों को कई बार मिला हूं। आप के बीच आ कर बेहद खुशी हो रही है। फिल्म तेरे इश्क में मुझे जो रोल मिला था, उसे करते हुए मुझे मजा आया। मैं इस शहर में पहली बार आया था तो मैंने एक चीज सीखी और वह थी निडरता। निडरता सीखी है, बनारस में यह जीवंतता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र