
छोटाउदेपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। छोटाउदेपुर से धार तक बनने वाली नई 157 किलोमीटर लंबी रेल लाइन गुजरात और मध्य प्रदेश को सीधे जोड़ेगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूरा होने पर वडोदरा और इंदौर जैसे दो बड़े शहरों के बीच यात्रा का समय और दूरी दोनों कम हो जाएंगे।
रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी, जो आज छोटाउदेपुर दौरे पर थे, उन्होंने बताया कि यह नई लाइन अलीराजपुर और धार जैसे आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को भारतीय रेल के मुख्य नेटवर्क से जोड़ेगी। इससे कृषि उत्पादों, कच्चे माल और अन्य सामान के परिवहन में आसानी होगी तथा स्थानीय उद्योगों और व्यापार को मजबूती मिलेगी।
बेहतर कनेक्टिविटी से लॉजिस्टिक्स में आने वाली रुकावटें घटेंगी और ग्रामीण–शहरी अर्थव्यवस्था के बीच की दूरी भी कम होगी। साथ ही, आतिथ्य क्षेत्र तथा सहायक सेवाओं में निवेश बढ़ने की भी संभावना है।
इस परियोजना की कुल लंबाई 157 किमी है, जिसमें मध्य प्रदेश का हिस्सा 72 किमी होगा। परियोजना में छोटाउदेपुर, अलीराजपुर और धार जिलों का समावेश है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे