कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं-2' का ट्रेलर रिलीज, 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में

26 Nov 2025 16:43:00
कपिल शर्मा - फोटो सोर्स एक्स


कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' लंबे समय से चर्चा में थी। अब निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसने दर्शकों में उत्साह और बढ़ा दिया है। 2015 में आई पहली फिल्म ने खूब प्यार बटोरा था, और अब कपिल एक बार फिर अपनी दुल्हनियों की टोली के साथ वापसी कर रहे हैं। इस सिक्वल का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है।

ट्रेलर में दिखी कपिल की चार-प्यारी मुसीबतें

2 मिनट 57 सेकंड लंबे ट्रेलर में दिवंगत अभिनेता असरानी की झलक भी दिखाई देती है। फिल्म की कहानी इस बार भी कपिल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साथ चार लड़कियों के प्यार में फंसकर उनसे बचते-बचाते अपने रिश्तों को संभालने की कोशिश करते नज़र आते हैं। इन चार लड़कियों का किरदार निभा रही हैं, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान। मनजोत सिंह और सुशांत सिंह भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शामिल हैं।

कपिल शर्मा की यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को उम्मीद है कि फिल्म एक बार फिर हंसी से भरी एंटरटेनमेंट की डोज पेश करेगी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0