बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुईं '120 बहादुर' और 'मस्ती 4'

27 Nov 2025 12:18:01
'120 बहादुर', 'मस्ती 4'  - फोटो सोर्स एक्स


बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। रितेश देशमुख की फ्रेंचाइजी फिल्म 'मस्ती 4' भी दर्शकों को बड़ी संख्या में आकर्षित करने में नाकाम साबित हो रही है। दोनों फिल्में 21 नवंबर को रिलीज हुई थीं, लेकिन कमजोर वीकडे कलेक्शन के चलते अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। ऐसे में सवाल यह है कि छठे दिन किस फिल्म ने कमाई के मामले में बढ़त बनाई।

'120 बहादुर' का छठे दिन का कलेक्शन

भारत-चीन युद्ध (1962) की पृष्ठभूमि पर बनी फरहान अख्तर की '120 बहादुर' शुरुआत से ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन मात्र 1 करोड़ रुपये जुटाए, जो पांचवें दिन की कमाई 1.5 करोड़ रुपये से भी कम है। रिपोर्ट के अनुसार, 80–90 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म की कुल कमाई अब तक सिर्फ 14 करोड़ रुपये तक पहुंच पाई है, जो बेहद निराशाजनक है।

'मस्ती 4' भी कमाई में पीछे

दूसरी ओर, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी स्टारर एडल्ट-कॉमेडी 'मस्ती 4' भी बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी है। सैकनिल्क रिपोर्ट बताती है कि फिल्म ने छठे दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा पांचवें दिन की 1.6 करोड़ रुपये की कमाई से कम है। 6 दिनों में 'मस्ती 4' की कुल कमाई 12.85 करोड़ रुपये रही है, जो इसे भी मुश्किल स्थिति में डालती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0