अदियाला जेल प्रशासन ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बताया पूरी तरह स्वस्थ

युगवार्ता    27-Nov-2025
Total Views |
इमरान खान फ़ाइल फोटो


रावलपिंडी, 27 नवंबर (हि.स.)। कई तरह की अटकलों के बीच पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के अदियाला जेल प्रशासन ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को लेकर गुरुवार को स्थिति स्पष्ट की। जेल प्रशासन ने एक बयान जारी कर इस बात से इनकार किया कि इमरान को अदियाला जेल से गुप्त रूप से कहीं और स्थानांतरित किया गया है। जेल प्रशासन ने इस बात का भी खंडन किया कि पूर्व प्रधानमंत्री खान किसी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से पीड़ित हैं। जेल अधिकारियों ने कहा कि उनका स्वास्थ्य अच्छा है।

पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जेल प्रशासन ने बयान में कहा कि अदियाला जेल से उनके स्थानांतरण की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनको चिकित्सा सहायता भी मिल रही है। प्रशासन की ओर से यह स्पष्टीकरण तब जारी किया गया जब उनकी पार्टी पीटीआई ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री को 6 सप्ताह के लिए एकांत कारावास में रखा गया है और परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर उनकी मौत की भी खबरें थीं।

इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि इमरान को जेल में पहले की तुलना में कहीं अधिक आराम मिल रहा है।

एक दिन पहले बुधवार को इमरान की तीन बहनों नोरीन खान, अलीमा खान और उज़मा खान ने अपने भाई से मिलने के लिए जेल के बाहर धरना-प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उनके बाल पकड़कर घसीटा और पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीटा गया।

इमरान 2022 में सत्ता गंवाने के बाद अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उनके ऊपर भ्रष्टाचार और आतंकवाद के 186 मामले दर्ज हैं। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनको सप्ताह में 2 बार परिवार और वकीलों से मिलने की अनुमति दी है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / पवन कुमार

Tags