दिल्ली में मोबाइल नेटवर्क टेस्ट में एयरटेल और जियो सबसे तेज, एमटीएनएल सबसे कमजोर

27 Nov 2025 13:52:01
ट्राई


नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अक्टूबर महीने में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में किए गए मोबाइल नेटवर्क की गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिए स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट में एयरटेल और रिलायंस जियो सबसे अच्छी सेवा देने वाली कंपनी साबित हुए हैं। वोडाफोन-आइडिया मध्यम स्तर पर रही और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) सबसे निचले पायदान पर रही।

ट्राई के अनुसार, परीक्षण में राजधानी के 402 किलोमीटर मार्ग, 14 हॉटस्पॉट, 6.1 किलोमीटर पैदल ट्रैक और एक इंटर-ऑपरेटर कॉलिंग स्थान शामिल थे। परीक्षण में 2जी, 3जी, 4जी और 5जी नेटवर्क पर कॉल सेटअप, ड्रॉप कॉल, ध्वनि गुणवत्ता, डाउनलोड और अपलोड स्पीड, लेटेंसी सहित सभी प्रमुख पैमानों का आंकलन किया गया। वॉयस सेवा में कॉल सेटअप सफलता दर एयरटेल 99.50 प्रतिशत, जियो 99.30 प्रतिशत, वीआई 98.59 प्रतिशत और एमटीएनएल 86.53 प्रतिशत रही। कॉल ड्रॉप दर में एयरटेल और जियो शून्य, वीआई 0.20 प्रतिशत और एमटीएनएल 7.46 प्रतिशत दर्ज किया गया। कॉल साइलेंस रेट में एयरटेल 0.76 प्रतिशत, जियो 2.53 प्रतिशत और वीआई 0.88 प्रतिशत रही।

ट्राई के मुताबिक, ध्वनि गुणवत्ता (एमओएस स्कोर) में वीआई ने 4.38 अंक के साथ सर्वाधिक स्कोर हासिल किया, इसके बाद एयरटेल 4.00, जियो 3.80 और एमटीएनएल 2.73 अंक रहा। डेटा सेवा में औसत डाउनलोड स्पीड एयरटेल 234 एमबीपीएस, जियो 249.02 एमबीपीएस, वीआई 23.82 एमबीपीएस और एमटीएनएल 5.04 एमबीपीएस रही। अपलोड स्पीड में एयरटेल 31.83 एमबीपीएस, जियो 25.98 एमबीपीएस, वीआई 11.38 एमबीपीएस और एमटीएनएल 1.68 एमबीपीएस रही। 50वें परसेंटाइल लेटेंसी एयरटेल 11.69 मिलीसेकंड, जियो 15.18 मिलीसेकंड, वीआई 35.03 मिलीसेकंड और एमटीएनएल 21.32 मिलीसेकंड रही। 5जी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जियो की डाउनलोड स्पीड 291.96 एमबीपीएस रही, एयरटेल 235.46 एमबीपीएस और वीआई 30.40 एमबीपीएस रही।

एमटीएनएल के नेटवर्क में 4जी और 5जी सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण उसका मूल्यांकन केवल 3जी तक सीमित रहा। परीक्षण क्षेत्र में शालीमार बाग, पश्चिम विहार, विकासपुरी, जनकपुरी, द्वारका, नजफगढ़, उद्योग विहार, सरहोल, सिकंदरपुर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सेक्टर शामिल थे। पैदल परीक्षण पश्चिम विहार के ज्वाला हेरी मार्केट और गुरुग्राम के साइबर हब में भी किया गया।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0