सेनगोट्टैयन के टीवीके में शामिल होने पर भाजपा नेताओं ने व्यक्त की कड़ी प्रतिक्रिया

27 Nov 2025 14:56:01
BJP leaders


नेल्लई/पेरंबलूर, 27 नवंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) से निष्कासित नेता सेंगोट्टयन के तमिलगा वेत्त्री कझगम में शामिल होने पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और पॉन राधाकृष्णन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सेंगोट्टयन के टीवीके में शामिल होने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कहा कि सेंगोट्टयन के पार्टी बदलने का एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, “एआईएडीएमके का अपना वोट बैंक है। सेंगोट्टयन के टीवीके में जाने से गठबंधन की राजनीति प्रभावित नहीं होगी।”

वहीं, पॉन राधाकृष्णन ने कहा कि सेंगोट्टयन को एआईएडीएमके छोड़ने के फैसले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए था। पेरंबलूर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “वे टीवीके में क्यों गए, यह वही जानते हैं। अभी कहना मुश्किल है कि उनका यह फैसला राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करेगा या नहीं, क्योंकि किसी भी दल में गठबंधन की तस्वीर अभी साफ नहीं है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेंगोट्टयन और टीवीके नेता विजय की मुलाकात में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। राधाकृष्णन ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य तमिलनाडु में डीएमके को सत्ता से बाहर करना है और इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ आने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की राजनीति में गुरुवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) से निष्कासित नेता के. सेंगोट्टयन ने तमिलगा वेत्त्री कझगम (टीवीके) में आधिकारिक रूप से शामिल हो गए। उन्होंने पार्टी प्रमुख विजय के नेतृत्व में अपने समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण की।

तमिलनाडु में सेंगोट्टयन का टीवीके में शामिल होना आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक समीकरणों में बदलाव का संकेत माना जा रहा है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Powered By Sangraha 9.0