चैंपियंस लीग: एमबाप्पे के चार गोल की बदौलत ग्रीस में पहली बार जीता रियल मैड्रिड

युगवार्ता    27-Nov-2025
Total Views |
विनीसियस जूनियर और किलियन एमबाप्पे गोल की खुशी मनाते हुए


एथेंस, 27 नवंबर (हि.स.)। रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर किलियन एमबाप्पे ने चार गोल दागकर अपनी टीम को चैंपियंस लीग में ओलिम्पियाकोस के खिलाफ बुधवार (भारतीय समयानुसार गुरुवार) को 4-3 की रोमांचक जीत दिलाई।

इस जीत के साथ रियल ने ग्रीस में ओलिम्पियाकोस को उसके घर पर पहली बार हराने का इतिहास भी रचा।

एमबाप्पे ने पहले हाफ में मात्र 6 मिनट 42 सेकंड के अंदर चैंपियंस लीग इतिहास की दूसरी सबसे तेज हैट्रिक पूरी की। हालांकि मैच रियल के लिए आसान नहीं था, लेकिन इस जीत से टीम ने सभी प्रतियोगिताओं में तीन मैचों से जारी जीत का सूखा तोड़ दिया।

रियल मैड्रिड अब 12 अंकों के साथ स्टैंडिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि शीर्ष आठ टीमें नॉकआउट चरण में स्वत: क्वालीफाई करेंगी।

ओलिम्पियाकोस दो अंकों के साथ 33वें स्थान पर खिसक गया।

कोच ज़ाबी अलोंसो ने जीत को टीम के आत्मविश्वास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “सबसे जरूरी था जीतना, इस चक्र को तोड़ना। हमने धैर्य के साथ खेला और मैच को पलट दिया। ग्रीस में पहली बार जीतना खास है।”

एमबाप्पे की तारीफ करते हुए अलोंसो ने कहा, “वह बहुत महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ गोल नहीं, उनकी व्यक्तित्व, टीमवर्क—सबकुछ शानदार है।”

मैच में ओलिम्पियाकोस ने आठवें मिनट में चीक्विन्हो के गोल से बढ़त बनाई। 22वें मिनट में विनीसियस जूनियर के पास पर एमबाप्पे ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी कराई। दो मिनट बाद अरदा गुलर के क्रॉस पर हेडर लगाकर एमबाप्पे ने बढ़त दिलाई। कुछ सेकंड बाद ही एक और क्लिनिकल फिनिश से एमबाप्पे हैट्रिक पूरी कर चुके थे।

पहले हाफ में रियल का दबदबा रहा और टचुआमेनी का शॉट पोस्ट से टकराया। दूसरे हाफ में 52वें मिनट में मेहदी तरेमी ने हेडर से गोल कर स्कोर 3-2 किया।

60वें मिनट में एमबाप्पे ने विनीसियस के एक और पास पर चौथा गोल दागा, लेकिन ओलिम्पियाकोस ने लड़ाई जारी रखी। 81वें मिनट में अयूब एल काबी ने गोल कर मैच को फिर रोमांचक बना दिया। आखिरी मिनटों में ओलिम्पियाकोस ने भारी दबाव बनाया, लेकिन बराबरी का गोल नहीं कर सका।

रियल मैड्रिड ने आखिरकार 4-3 से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags