मेडिकल कॉलेजों से जुड़े रिश्वतखोरी मामले में ईडी का 10 राज्यों में छापा

युगवार्ता    27-Nov-2025
Total Views |
ईडी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 27 नवंबर (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुछ मेडिकल कॉलेजों को पाठ्यक्रम चलाने के लिए शैक्षणिक मंजूरी देने में कथित रिश्वतखोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को 10 राज्यों में एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि ईडी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कम से कम 15 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की ये छापेमारी 30 जून 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर के सिलसिले में हुई है।

ईडी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग समेत सरकारी अधिकारियों को दी गई कथित रिश्वत के सिलसिले में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली और उसके आसपास 15 ठिकानों पर तलाशी ले रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags