नेपाल की सुशीला कार्की सरकार के विरोध में काठमांडू में जेन जी का प्रदर्शन

युगवार्ता    27-Nov-2025
Total Views |
काठमांडू में जेन जी के खिलाफ प्रदर्शन


काठमांडू, 27 नवंबर (हि.स.)। जेन जी प्रदर्शन के बाद बनी अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के विरोध में काठमांडू में अब नियमित विरोध प्रदर्शन होने लगा है। गुरुवार को काठमांडू में जेन जी युवाओं ने प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के विरोध में प्रदर्शन जारी रखा है। ये सभी प्रधानमंत्री कार्की के खिलाफ में नारेबाजी कर रहे हैं। युवाओं की मांग है कि कार्की सरकार जेन जी आंदोलन की भावनाओं के खिलाफ काम कर रही है।

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि सरकार उन्हीं बड़े दलों के साथ मिल कर सिर्फ चुनाव करा रही है, जिनके खिलाफ में उसे कार्रवाई करनी थी। जेन जी नेता मिराज ढुंगाना ने कहा कि 8 सितंबर के जेन जी प्रदर्शन के दौरान युवाओं पर गोली चलाने का आदेश देने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी ओली और तत्कालीन गृहमंत्री रमेश लेखक के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ढुंगाना ने कहा कि दोषी नेताओं को गिरफ्तार करने के बजाए सरकार जेन जी युवाओं की गिरफ्तारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ओली की पार्टी के नेताओं की तरफ से देशभर में जेन जी युवाओं पर आक्रमण जारी है, लेकिन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

इसी तरह दूसरे जेन जी नेता रक्षा बम ने कहा कि सिर्फ चुनाव कराने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। उनके मुताबिक जेन की मांग सुशासन और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण था, लेकिन सुशीला कार्की सरकार इन दोनों ही कामों में पूरी तरह असफल रही और उनकी सरकार के मंत्रियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags