राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर वितरित किए गए गोपाल रत्न पुरस्कार, नौ नस्ल संवर्धन फार्मों का उद्घाटन

27 Nov 2025 11:04:00
कार्यक्रम में शामिल मंत्रालय के प्रतिनिधि


नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन और डेयरी विभाग ने तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर 20 आधुनिक दूध टैंकरों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन और विभाग के सचिव नरेश पाल गंगवार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में देशभर से पशुपालक, डेयरी सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिध और विशेषज्ञ भी शामिल हुए। कार्यक्रम में बताया गया कि देश में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 485 ग्राम प्रतिदिन है, जो वैश्विक औसत 329 ग्राम प्रतिदिन से अधिक है। इस दौरान गंगवार ने वैज्ञानिक हस्तक्षेप, नस्ल सुधार, सेक्स सॉर्टेड सीमन और आईवीएफ जैसी उन्नत तकनीकों को पशुधन क्षेत्र की दीर्घकालिक प्रगति के लिए आवश्यक बताया।

प्रो. बघेल ने श्रेष्ठ दुग्ध पशुपालक, श्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और श्रेष्ठ डेयरी सहकारी संस्था की श्रेणियों में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि भारत की बढ़ी हुई दूध उपलब्धता ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है। राज्यमंत्री ने पशु चिकित्सा सेवा वितरण के लिए चार स्तरीय ढांचे वाले नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिनमें प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवा केंद्र, ब्लॉक स्तर अस्पताल, जिला अस्पताल और राज्य स्तरीय पॉलीक्लिनिक रेफरल केंद्र शामिल हैं।

इस दौरान बेसिक पशु पालन सांख्यिकी 2025 भी जारी की गई, जो नीतिगत योजना के लिए अद्यतन आंकड़े उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम में 20 आधुनिक इंसुलेटेड दूध टैंकरों को रवाना किया गया और विभिन्न राज्यों में नौ नस्ल संवर्धन फार्मों का उद्घाटन किया गया। सभी प्रतिभागियों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया गया। राज्यमंत्री कुरियन ने कृत्रिम गर्भाधान, भ्रूण स्थानांतरण और अन्य आधुनिक तकनीकों को डेयरी उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण बताया और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0