भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात, उनके जज्बे की प्रशंसा की

27 Nov 2025 21:17:01
ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम के साथ प्रधानमंत्री


नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में अपने आवास पर विश्वकप जीतने वाली भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की मेहमान नवाजी की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी। महिला टीम ने 23 नवंबर को श्रीलंका में हुए पहले ब्लाइंड महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में नेपाल को हराकर बिना एक मैच हारे जीत हासिल की थी।

प्रधानमंत्री मोदी जीतने वाली टीम के सदस्यों से मिले, उन्हें मिठाई खिलाई और खिलाड़ियों से बातचीत की। उन्होंने उनकी कड़ी मेहनत, टीमवर्क और पक्के इरादे की तारीफ की। प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात का वीडियो और तस्वीरें भी सामने आयी हैं।

बातचीत के दौरान टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी को सभी खिलाड़ियों के साइन किया हुआ एक बल्ला दिया। बदले में प्रधानमंत्री ने टीम के लिए एक क्रिकेट बॉल पर साइन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद खिलाड़ियों को लड्डू खिलाये।

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनकी ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए एक शानदार मिसाल और प्रेरणा का काम करेगी। प्रधानमंत्री ने टीम को ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। खासकर देश भर की युवा लड़कियों के बीच ताकि स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Powered By Sangraha 9.0