
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट परिसर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षकों के 60वें राष्ट्रीय सम्मेलन (डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस) में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री 29-30 नवंबर को इस सम्मेलन में पूरे समय उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक 28-30 नवंबर तक आयोजित हो रहे इस सम्मेलन का मकसद पुलिसिंग की मुख्य चुनौतियों से निपटने में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय विज़न के हिसाब से ‘सुरक्षित भारत’ बनाने के लिए एक आगे का रोडमैप बनाना है। ‘विकसित भारत: सिक्योरिटी डाइमेंशन्स’ थीम के तहत होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में वामपंथी उग्रवाद, आतंक प्रतिरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस से जुड़ी फोरेंसिक साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल जैसे मुख्य सुरक्षा मुद्दों पर विस्तार में बातचीत होगी। प्रधानमंत्री खास सर्विस के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी देंगे।
यह सम्मेलन देशभर के सुरक्षाकर्मियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर और सार्थक चर्चा करने के लिए एक आवश्यक सहभागिता मंच प्रदान करता है। यह पुलिस बल के सामने आने वाली कार्यगत, अवसंरचनात्मक और कल्याण संबंधी चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने में भी सहायता करता है। साथ ही अपराध से निपटने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आंतरिक सुरक्षा के खतरों से निपटने के लिए पेशेवर तरीकों को विकसित करने और साझा करने में भी मदद करता है।
सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्यमंत्री, राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख उपस्थित होंगे। नए और नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत करने के उद्देश्य से राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के गृह विभाग के प्रमुख तथा उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक स्तर के कुछ चुनिंदा नवोदित पुलिस अधिकारी भी सम्मेलन में प्रत्यक्ष रूप से भाग लेंगे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा