प्रधानमंत्री मोदी कल कर्नाटक में उडुपी के श्रीकृष्ण मठ के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

27 Nov 2025 11:20:01
Pm visit


बेंगलुरु, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 नवंबर को कर्नाटक के उडुपी स्थित श्रीकृष्ण मठ में आयोजित गीतोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.वाई.विजयेंद्र ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पवित्र श्रीकृष्ण क्षेत्र में आगमन न केवल उडुपी के लिए बल्कि पूरे कर्नाटक के लिए गौरव का क्षण है।

भाजपा नेता विजयेंद्र ने कहा कि इस पवित्र समागम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति भारतीय सभ्यता और आध्यात्मिक चेतना की स्थायी विरासत की तेजी से याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। गीतोत्सव में उनकी भागीदारी आध्यात्मिक मूल्यों के साथ-साथ सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0