मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 111 अंक उछला

27 Nov 2025 17:32:00
शेयर बाजार के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 27 नवंबर (हि.स)। सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 111 अंक और निफ्टी में 10 अंकों की तेजी रही। यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 110.88 अंक यानी 0.13 फीसदी उछलकर 85,720.38 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 446.35 अंकों की उछाल के साथ 86,055.86 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसका पिछला उच्चतम स्तर 27 सितंबर, 2024 को 85,978.25 अंक रहा था। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी कारोबार के अंत में 10.25 अंक यानी 0.039 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,215.55 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 105.15 अंक उछलकर 26,310.45 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसका पिछला उच्चतम स्तर 27 सितंबर, 2024 को 26,277.35 अंक रहा था।

सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआईI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक फायदे में रहे। हालांकि, मारुति, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। इसके अलवा एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

एक दिन पहले बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 1022.50 अंक यानी 1.21 फीसदी चढ़कर 85,609.51 पर बंद हुआ था। 50 शेयरों वाला निफ्टी 320.50 अंक यानी 1.24 फीसदी बढ़कर 26,205.30 पर बंद हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0