कर्नाटक में सत्ता साझेदारी का मुद्दा जल्द सुलझेगा: मल्लिकार्जुन खरगे

27 Nov 2025 15:43:00
Kharge


बेंगलुरु/दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर बढ़ते विवाद के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। खरगे इंदिरा गांधी कांग्रेस भवन में प्रस्तावित पार्टी आलाकमान की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे, जहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पदों की सत्ता साझेदारी पर चर्चा होने की उम्मीद है।

दिल्ली रवाना होने से पहले बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत में खड़गे ने कहा कि वे पार्टी के तीन से चार शीर्ष नेताओं से सलाह-मशविरा करेंगे। उन्होंने कहा, आलाकमान सभी मुद्दों पर उचित निर्णय लेगा। मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के समीकरण और सत्ता हस्तांतरण से जुड़े सवालों पर भी स्पष्ट फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस में फैसले किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लिए जाते, बल्कि सामूहिक चर्चा के बाद तय होते हैं।

दरअसल, कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से सत्ता हस्तांतरण और नेतृत्व साझा करने का मुद्दा उभरकर सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, इसी विवाद को ध्यान में रखते हुए आज की बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शनिवार को राहुल गांधी की अध्यक्षता में एक और उच्चस्तरीय बैठक प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि आज की चर्चा के बाद पार्टी इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर सकती है।

आज की बैठक में राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि इस बैठक के बाद राज्य में जारी नेतृत्व संघर्ष पर रोक लगेगी और अंतिम समाधान सामने आएगा।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0