सफदरजंग अस्पताल ने संविधान दिवस पर अपने मुख्य प्रवेश द्वारों के नाम देश के महान नेताओं के नाम पर रखे

27 Nov 2025 20:47:00
सफदरजंग अस्पताल के निदेशक   डॉ. संदीप बंसल के साथ अन्य अधिकारी


नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)।

वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल ने संविधान दिवस के मौके पर अपने मुख्य प्रवेश द्वारों के नाम देश के महान नेताओं के नाम पर रखे। इनमें डॉ. बी.आर. आंबेडकर, अरविंदो घोष, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राधाकृष्णन, अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. बी.सी. रॉय, शहीद भगत सिंह, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, मेजर ध्यानचंद, स्वामी विवेकानंद और सरोजिनी नायडू शामिल हैं।

इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने कहा कि नए नाम देश के महान नेताओं और संविधान की प्रेरणा को सम्मान देते हैं। अब अस्पताल में आने वाला हर व्यक्ति न्याय, समानता और सेवा जैसे मूल्यों को याद करेगा।

हर नाम भारत के संविधान की भावना से जुड़ा है, जिसमें न्याय, स्वतंत्रता, एकता, नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण शामिल है।

इस मौके पर डॉ. चारू बाम्बा (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं में संवैधानिक कर्तव्यों को मजबूत करने का मौका लेकर आया है। इससे अस्पताल कर्मचारियों में गौरव और मरीजों की सेवा की भावना बढ़ी है।

डॉ. आर.पी. अरोड़ा (एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) ने कहा कि नामकरण समारोह देश के महान नायकों के प्रति अस्पताल की कृतज्ञता (धन्यवाद) को दर्शाता है। यह कदम एकता, ईमानदारी और जनकल्याण का प्रतीक है। अंत में न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों के प्रति सामूहिक शपथ ली गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Powered By Sangraha 9.0