अमेरिका से निर्वासित 39 बांग्लादेशी ढाका पहुंचे, अब तक 220 से अधिक लोगों को स्वदेश लाया गया

युगवार्ता    28-Nov-2025
Total Views |
ढाका लौटे नागरिक हवाई अड्डे पर। फोटो-बीआरएसी


ढाका, 28 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका से निर्वासित 39 बांग्लादेशी नागरिक आज सुबह लगभग साढ़े पांच स्वदेश पहुंच गए। इनको लेकर एक विशेष यूएस मिलिट्री फ़्लाइट हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट अथॉरिटी और देश के स्वैच्छिक संगठन बांग्लादेश रूरल एडवांसमेंट कमेटी (बीआरएसी) ने इनको घर पहुंचाने का इंतजाम किया। अमेरिका से लौटे लोगों में 26 नोआखली और बाकी कुमिला, सिलहट, फेनी, लक्ष्मीपुर, चटगांव, गाज़ीपुर, ढाका, मुंशीगंज और नारायणगंज के रहने वाले हैं।

द डेली स्टार अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। बीआरएसी के निर्वासन दस्तावेज के मुताबिक अब तक लौटे कुल 220 लोगों में कम से कम 34 ब्यूरो ऑफ मैनपावर एम्प्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग से क्लियरेंस लेकर ब्राजील गए थे। वहां से वे मेक्सिको पहुंचे और फिर बिना दस्तावेज के अमेरिका में घुस गए। बाकी पांच में से दो सीधे अमेरिका गए और तीन दक्षिण अफ्रीका पहुंचे।

स्वैच्छिक संगठन के कार्यकारी निदेशक शरीफुल हसन ने ऐसे मामलों में समन्वय की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन लोगों को श्रमिक होने के नाते कानूनी तौर पर ब्राजील जाने की इजाजत दी, लेकिन यह पक्का नहीं किया कि वे सच में वहां काम के लिए जा रहे हैं या अमेरिका जाने के रास्ते के तौर पर ब्राजील का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

वापस लौटे लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेशियों को अमेरिका में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें डालकर वापस भेजा गया। वह खुशकिस्मत हैं कि उनके साथ ऐसा नहीं हुआ। इस साल आठ जून को एक चार्टर्ड विमान से 42 नागरिक स्वदेश लाए गए। छह मार्च से 21 अप्रैल के बीच कम से कम 34 और लोगों को कई विमानों के माध्यम से निर्वासित किया गया। 2024 की शुरुआत से अगस्त, 2025 तक 220 से अधिक बांग्लादेशी अमेरिका से वापस आए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags