अलास्का के एंकोरेज महानगरीय क्षेत्र में 6.0 तीव्रता का भूकंप

28 Nov 2025 09:06:01
अलास्का के एंकरेज डेली न्यूज अखबार ने मानचित्र में भूकंप प्रभावित क्षेत्र को इंगित किया है।


जुनो (अलास्का) अमेरिका, 28 नवंबर (हि.स.)। साउथ सेंट्रल अलास्का के एंकोरेज महानगरीय क्षेत्र में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 8:11 बजे आए इस भूकंप का केंद्र विलो से 26 मील दक्षिण-पश्चिम में 43 मील की गहराई पर रहा।

अलास्का के एंकरेज डेली न्यूज अखबार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। थैंक्स गिविंग में भूकंप इतना तेज था कि लोग नींद से जाग गए और दीवारों और शेल्फ से सामान हिलने गया। नेशनल सुनामी सेंटर ने कहा कि सुनामी की कोई उम्मीद नहीं है। भूकंप के झटके वाल्डेज और फेयर बैंक्स तक महसूस किए गए। इससे पहले 30 नवंबर, 2018 को अलास्का में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे साउथ सेंट्रल अलास्का में आम आदमी और सरकारी संपत्ति को बहुत नुकसान हुआ था।

अमेरिका का अलास्का क्षेत्र दुनिया के सबसे अधिक भूकंप-प्रवण इलाकों में गिना जाता है। यहां लगभग हर साल 7.0 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप महसूस किया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, गुरुवार का यह कंपन दक्षिण मध्य अलास्का में 2021 के बाद आया सबसे तीव्र भूकंप है। हालांकि झटके तेज थे, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी तरह की बड़ी तबाही की खबर सामने नहीं आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0