प्रधानमंत्री मोदी आज आ रहे हैं कर्नाटक के उडुपी श्रीकृष्ण मठ

युगवार्ता    28-Nov-2025
Total Views |
Pm tour


उडुपी, 28 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी आज कर्नाटक के उडुपी का दौरा करेंगे। वह उडुपी में श्रीकृष्ण मठ का दौरा करेंगे और 'लक्ष्य कंठ गीता पारायण' कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें छात्रों, संतों, विद्वानों और विभिन्न वर्गों के नागरिकों सहित एक लाख लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री श्रीमद्भगवद्गीता के सामूहिक पाठ का भी अवलोकन करेंगे।

इस बीच, प्रधानमंत्री श्री कृष्ण मंदिर के गर्भगृह के सामने 'सुवर्ण तीर्थ मंडप' का उद्घाटन करेंगे। वे 'कनकन किंदी' नामक पवित्र स्थान पर कनक कवच भी अर्पित करेंगे, जहाँ कनकदास ने भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन किए थे।

इस यात्रा के बारे में सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उडुपी में श्री कृष्ण मठ का दौरा करने और लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक विशेष कार्यक्रम है जो गीता के पाठ के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को एक साथ लाता है। यह मठ हमारे सांस्कृतिक जीवन में एक विशेष महत्व रखता है। श्री माधवाचार्य से प्रेरित, यह मठ समाज सेवा में सबसे आगे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Tags