सुदीप फार्मा का शेयर निर्गम मूल्य से करीब 24 फीसदी की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

28 Nov 2025 14:21:00
नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर कंपनी के लिस्टिंग जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 28 नवंबर (हि.स)। सुदीप फार्मा लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 593 रुपये के मुकाबले करीब 24 फीसदी की बढ़त के साथ शुक्रवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 8,567.72 करोड़ रुपये रहा।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सेंचज (बीएसई) पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 23.76 फीसदी की बढ़त के साथ 733.95 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान बाद में यह 31 फीसदी चढ़कर 777 रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर यह 23.10 फीसदी की बढ़त के 730 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। सुदीप फार्मा लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत मंगलवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 93.71 गुना अभिदान मिला था। सुदीप फार्मा लिमिटेड ने 895 करोड़ रुपये की अपने आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा 563-593 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

सुदीप फार्मा लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कंपनी है, जो एक्सीपियंट्स और स्पेशलिटी इंग्रेडिएंट्स का निर्माण करती है। इन उत्पादों का इस्तेमाल दवा उद्योग, खाद्य उद्योग और न्यूट्रिशन सेक्टर में किया जाता है। यह कंपनी पूरी तरह इन-हाउस टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जिसमें एनकैप्सूलेशन, स्प्रे ड्राइंग, ग्रेन्यूलेशन, ब्लेंडिंग और लिपोसोमल प्रिपरेशन जैसी एडवांस प्रक्रियाएं शामिल हैं। कंपनी की पहुंच 100 से ज्यादा देशों में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0