एफटीए पर अमेरिका, ईयू सहित 50 देशों के साथ वार्ता कर रहा है भारत: गोयल

युगवार्ता    28-Nov-2025
Total Views |
फिक्की की 98वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल


फिक्की की 98वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल


फिक्की की 98वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल


नई दिल्‍ली, 28 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस समय अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) सहित करीब 50 देशों और कई व्यापारिक साझेदारों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत कर रहा है।

केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री ने नई दिल्‍ली स्थित भारत मंडपम में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की 98वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। गोयल ने कहा कि भारत इन समझौतों के जरिये अपने विश्वसनीय व्यापारिक साझेदारों के साथ काम कर रहा है। गोयल ने कहा कि हम सभी ने व्यापार को हथियार बनते देखा है। हम सभी ने दुनियाभर में विश्वसनीय साझेदारों के महत्व को देखा है।

उन्होंने कहा कि इस समय भारत, अलग-अलग देशों और करीब 50 राष्ट्र समूहों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा क‍ि भारत, ओमान के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। साथ ही बहरीन तथा कतर भी वार्ता में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि खाड़ी सहयोग परिषद् (जीसीसी) से भी बातचीत हो रही है। गोयल ने कहा कि देश, आसियान और कोरिया के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) की भी समीक्षा कर रहा है, ताकि इसमें और संतुलन लाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम ईएईयू (यूरेशिया स्थित आर्थिक संघ) के साथ काम कर रहे हैं जिसने कल या परसों ही बातचीत शुरू की है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम इजराइल के साथ भी जल्द ही बातचीत शुरू करने के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध हैं। कनाडा और भारत, व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर विचार कर रहे हैं। अगले हफ्ते वे इस पर बातचीत शुरू करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सीमा शुल्क संघ (एसएसीयू) और मर्कोसुर समूह (दक्षिण अमेरिका का एक क्षेत्रीय व्यापारिक समूह) भी बातचीत करना चाहते हैं।

फिक्की की 98वीं सालाना आम बैठक और सालाना कन्वेंशन, जिसका विषय है- ‘भारत: आत्मनिर्भर आर्थिक महाशक्ति’, पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हम न्यूजीलैंड से बात कर रहे है, हम अमेरिका और 27 देशों के यूरोपीय संघ के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं।

इससे पहले फिक्‍की अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने 98वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) के दौरान केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का ग्रीन सर्टिफिकेट देकर स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags