एआईएफएफ का ऐलान- इंडियन विमेंस फुटबॉल लीग 2025-26 दो चरणों में होगी

03 Nov 2025 16:15:00
आईडब्ल्यूएल ट्रॉफी


नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को घोषणा की कि इंडियन विमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) 2025-26 को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय भाग लेने वाले क्लबों के अनुरोध के बाद लिया गया है।

एआईएफएफ ने अपने बयान में बताया कि 30 अक्टूबर को आठों क्लबों के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। लीग का पहला चरण 20 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा चरण 20 अप्रैल से 10 मई 2026 तक आयोजित होगा।

महासंघ ने बताया कि कार्यक्रम में बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि “काफी संख्या में खिलाड़ी अपने-अपने क्लबों के अंतरराष्ट्रीय मैचों और राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं में व्यस्त रहेंगे।”

गौरतलब है कि ईस्ट बंगाल मौजूदा आईडब्ल्यूएल चैंपियन है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0