नाै नवम्बर से शुरू होगी अयोध्या प्रीमियर लीग, 26 नवम्बर तक चलेगा पहला सीजन

03 Nov 2025 22:07:02
अयोध्या प्रीमियर लीग


- अयोध्या को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम

अयोध्या,3 नवंबर (हि.स.)। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या अब खेल जगत में भी नया इतिहास रचने जा रही है। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अब पूरी तरह तैयार हो गया है। इसी अत्याधुनिक स्टेडियम में अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) का पहला सीजन 9 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक खेला जाएगा।

यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ अयोध्या द्वारा आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

आठ टीमों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला

एपीएल में कुल आठ टीमें भाग लेंगी- सरयू समशेर, गंगा ग्लैडिएटर्स, जमुना जायंट्स, बेतवा ब्रेव्स, हिंडन हीरोज, चंबल चैलेंजर्स, गोमती ग्लैक्सीज़ और मनोरमा मार्वल्स।

सभी टीमों के नाम उत्तर प्रदेश की पवित्र नदियों पर रखे गए हैं, जो प्रदेश की संस्कृति, परंपरा और विरासत का प्रतीक हैं।

खिलाड़ियों का चयन और टीम संरचना

टीमों के खिलाड़ियों का चयन यूपीसीए के अनुभवी चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल के माध्यम से किया गया है। हर टीम में 16 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 11 अयोध्या मंडल से और 5 अतिथि खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में कुल 29 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच कलर ड्रेस और सफेद गेंद से खेले जाएंगे।

आकर्षक इनामी राशि

विजेता टीम को ₹11 लाख रुपये और उपविजेता को ₹5.5 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी।

भव्य शुभारंभ समारोह 9 नवंबर को

एपीएल का शुभारंभ 9 नवंबर, रविवार सुबह 10 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, डाभा सेमर, अयोध्या में होगा। उद्घाटन मुकाबला सरयू समशेर और मनोरमा मार्वल्स के बीच खेला जाएगा।

ऑनलाइन टिकट और लाइव प्रसारण की सुविधा

दर्शक प्रतियोगिता के लिए टिकट ऑनलाइन वेबसाइटwww.wildcardtickets.comसे खरीद सकेंगे। टूर्नामेंट का सजीव प्रसारण राष्ट्रीय टीवी चैनलों और OTT प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा।

आईपीएल और यूपी T20 के खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा

एपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे भी भाग लेंगे जिन्होंने आईपीएल और यूपी टी20 जैसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोमवार को यूपीसीए अपैक्स काउंसिल सदस्य एवं अयोध्या जिला क्रिकेट संघ के सचिव उमेर अहमद ने बताया कि यह आयोजन प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित करेगा।प्रेस वार्ता में डायरेक्टर वैभव श्रीवास्तव सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Powered By Sangraha 9.0