आंध्रप्रदेश में ट्रैवल्स बस पलटी.. दो की मौत.. कई घायल

03 Nov 2025 23:44:00
एलुरु बस हादसा


भारत ट्रेवल्स


,एलुरु, 3 नवंबर (हि.स.)।एलुरु जिले के लिंगापालेम में एक सड़क दुर्घटना हुई। एलुरु से हैदराबाद जा रही भारती ट्रैवल्स की एक बस जुबली नगर के पास पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.. और कई घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में ड्राइवर और एक क्लीनर समेत 18 लोग सवार थे।

घटना आज यानी सोमवार के देर श्याम की है जब बस हैदराबाद के लिए निर्धारित समय 9 बजे निकली थी।

घायलों का इलाज पास के एक अस्पताल में चल रहा है। यात्रियों का कहना है कि विपरीत दिशा से आ रहे एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद बस का नियंत्रण खो गया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। मृतकों में से एक की पहचान लिंगापालेम मंडल के प्रवीण बाबू के रूप में हुई है जो पैसे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और हैदराबाद की एक निजी कंपनी में कार्यरत है और अन्य एक यात्री की पहचान हो नहीं पाई।

,घटना की जानकारी मिलते ही एलुरु जिला पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और बचाव कार्य शुरू किया। ऐसा माना जा रहा है कि चालक शराब के नशे में बस चला रहा था। एलुरु जिला पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना के बारे में पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Powered By Sangraha 9.0