चीन-जर्मनी के विदेश मंत्रियों के बीच फोन वार्ता, व्यापार और ताइवान पर हुई चर्चा

03 Nov 2025 21:37:00

बीजिंग, 03 नवंबर (हि.स.)। चीन और जर्मनी के विदेश मंत्रियों ने सोमवार को फोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों, सुरक्षा और ताइवान के मुद्दे पर चर्चा हुई। यह जानकारी चीन के विदेश मंत्रालय ने दी है।

जर्मन विदेश मंत्री योहान वेडफुल के प्रवक्ता ने बताया कि बातचीत के दौरान सुरक्षा, आर्थिक नीति और आपसी हितों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों मंत्रियों ने सहमति जताई कि हाल ही में स्थगित हुई वेडफुल की चीन यात्रा को जल्द ही पुनर्निर्धारित किया जाएगा। प्रवक्ता के अनुसार, चीन ने जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज को भी बीजिंग आने का आमंत्रण दोहराया है।

यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब जर्मनी में इस बात को लेकर चिंता बढ़ रही है कि देश की ऑटोमोबाइल कंपनियां चीन पर अत्यधिक निर्भर हैं। चीन ने हाल के महीनों में सेमीकंडक्टर चिप्स और रेयर अर्थ मेटल्स (दुर्लभ धातुएं) के निर्यात पर पाबंदियां लगाई हैं, जो कारों में इस्तेमाल होने वाले जरूरी पुर्जों जैसे इलेक्ट्रॉनिक विंडो ओपनिंग सिस्टम के लिए जरूरी हैं।

वार्ता के दौरान ताइवान का मुद्दा भी उठा। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने जर्मनी से अपेक्षा जताई कि वह ताइवान की स्वतंत्रता के किसी भी प्रयास का विरोध करेगा। वांग यी ने कहा, “चीन ने जर्मनी के पुनर्एकीकरण का बिना शर्त समर्थन किया था और उम्मीद करता है कि जर्मनी, जिसने स्वयं विभाजन का दर्द झेला है, चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रयासों को समझेगा और ‘ताइवान स्वतंत्रता’ के किसी भी कदम का विरोध करेगा।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0