छत्तीसगढ़ में रायपुर के आसमान में 4-5 नवंबर को फाइटर जेट दिखाएंगे करतब, लहराएगा तिरंगा

03 Nov 2025 22:20:01
सूर्य किरण टीम के लीडर  और अन्य सदस्यों की पत्रकार वार्ता


- भारतीय वायु सेना के एयरोबोटिक टीम का सूर्य किरण शो का होगा आयोजन

रायपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नया रायपुर के सेंध जलाशय में 5 नवंबर को भारतीय वायु सेना की एयरोबोटिक टीम सूर्य किरण शो का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन में भारतीय वायुसेना के एडवांस टेक्नोलॉजी से बने 9 फाइटर जेट रायपुर के आसमान में करतब दिखाएंगे।सूर्य किरण शो की कमेंट्री भी की जाएगी। ग्रुप कैप्टन जय दशरथी ने बताया कि सालभर में मैं 50 से 60 शो कर चुका हूं। इस टीम के साथ और छत्तीसगढ़ में इस शो को करने के लिए पहली बार आया हूं। मेरे लिए यह एक खास शो है।

सूर्य किरण टीम के लीडर अजय दशरथी और अन्य सदस्यों ने सूर्य किरण टीम के प्रदर्शन को लेकर नया रायपुर के स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए युवाओं को आकर्षित करने और युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक यादगार पल होगा। इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के फाइटर पायलेट गौरव पटेल भी भाग लेंगे। सूर्य किरण टीम के 140 सदस्य रायपुर पहुंच चुके हैं। इस टीम में 12 फायटर पायलेट, 3 इंजीनियर और ग्राउड स्टाफ हैं। प्रदर्शन के दौरान वायु सेना द्वारा कमेंट्री की जाएगी।

प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि सूर्य किरण टीम 4 नवंबर को रिहर्सल करेगी और 5 नंवबर को सुबह 10 बजे से 12 के बीच फाइनल शो होगा। इस प्रदर्शन में 9 फाइटर जेट मनूवर करते हुए हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान आदि फार्मेशन आकाश में दिखाई देगा। इसके साथ ही फाइटर प्लेन आर्कषक तिरंगा लहराते हुए आसमान में दिखेगें। सूर्य किरण का एयर शो लगभग 30 से 35 मिनट तक चलेगा।विमान को आज तक जिन्होंने सीधी उड़ान भरते हुए देखा है और यह विमान उल्टे उड़ान भरते हुए भी लोगों को दिखाई पड़ेंगे। सूर्य किरण के फाइटर प्लेन तेजी से मूवओवर करते हुए 100 फीट से 10 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं, इस शो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 10 से 15 किमी के मध्य लोगों को स्पष्ट रूप से दिखाई दे और भारतीय सेना के शौर्य गाथा को महसूस कर सके।

सूर्य किरण एयरोबोटिक टीम के ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने बताया कि इसके लिए कम से कम 6 से 8 महीने का समय लगता है। कई घंटे की फ्लाइंग और ट्रेनिंग के बाद इस तरह के शो को करने में माहिर होते हैं।लीड करने में डिसिप्लिन की जरूरत पड़ती है. बाकी पायलट मेरे ऊपर भरोसा करके मेरे कमांड को फॉलो करते हैं, जो भी मैं बोलता हूं बिना कुछ सोचे समझे सभी पहले निर्देश का पालन करते हैं।। सभी फाइटर प्लेन और पायलट छत्तीसगढ़ के नया रायपुर पहुंच चुके हैं। एयरोबोटिक टीम ने अपील की है कि, करीब 30-40 मिनट पहले लोगों से शो में पहुंचने की अपील की है।

एयरोबोटिक टीम की कमेंटेटर कंवल संधु ने पत्रकारों को जानकारी दी कि रायपुर में होने वाला सूर्य किरण शो काफी खास होने वाला है, क्योंकि ऐसा पहली बार होगा कि रायपुर के आसमान में 9 फाइटर जेट एक साथ आसमान में उड़ान भरते दिखाई पड़ेंगे। फाइटर प्लेन 5 मीटर से भी कम की दूरी पर उड़ान भरते दिखेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के जोखिम भरे फ्लाइंग और करतब जो दिखाए जाएंगे उसे करने में पायलट को काफी ज्यादा ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है।

ग्रुप कैप्टन का कहना है कि साल भर में मैं 50 से 60 शो कर चुका हूं। छत्तीसगढ़ में इस शो को करने के लिए पहली बार आया हूं। मेरे लिए यह एक खास शो है। पत्रकार वार्ता में सूर्य किरण टीम के सदस्य कैप्टन सिद्धेश कार्तिक, स्क्वाड्रन लीडर जसदीप सिंह, राहुल सिंह, गौरव पटेल, संजेश सिंह और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू शामिल भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Powered By Sangraha 9.0