गाजा में इजराइल ने 45 फिलिस्तीनियों के शव सौंपे, हमास ने 3 इजराइली सैनिकों के शव लौटाए

03 Nov 2025 18:02:01
गाजा पटटी


गाजापट्टी, 3 नवंबर (हि.स.)। इजरायल ने अमेरिका की मध्यस्थता वाली युद्धविराम योजना के तहत सोमवार को गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों को 45 फिलिस्तीनियों के शव सौंपे। यह आदान-प्रदान हमास द्वारा रविवार को तीन इजरायली सैनिकों के शव लौटाने के एक दिन बाद हुआ।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिर अल-वहीदी ने यहां बताया कि हमास ने इजराइल काे सात अक्टूबर 2023 के हमले में मारे गए कैप्टन ओमर न्यूट्रा (अमेरिकी-इजरायली), स्टाफ सर्जेंट ओज डैनियल और कर्नल असफ हमामी के शव लौटाए। इजरायल ने प्रत्येक शव के बदले 15 फिलिस्तीनी शव दिए, जिससे कुल लौटाए गए फिलिस्तीनी शवों की संख्या 270 हो गई।

दस अक्तूबर से दोनों पक्षों के बीच लागू युद्धविराम के बाद से फिलीस्तीनियों ने अब तक बीस इजराइली बंधकों के शवों को लौटाया है।

इस बीच वहीदी ने कहा कि सभी शवों को नासिर अस्पताल में रखा गया, लेकिन डीएनए किटों की कमी से इनमें से केवल 75 की पहचान हो पाई। मंत्रालय मृतकों के परिजनों के लिए इन शवों की तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट कर रहा है।

यह आदान-प्रधान उस 20-सूत्री योजना का हिस्सा है, जिसमें हमास का निरस्त्रीकरण, गाजा का युद्धोत्तर शासन और मानवीय सहायता शामिल है। दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 1,200 इजरायली मारे गए हैं, जबकि गाजा में 68,800 फिलिस्तीनियों की मौत हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0