नेपाल नर्सिंग संघ का सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम, देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी

03 Nov 2025 13:03:00
नेपाल नर्सिंग संघ का विरोध प्रदर्शन


काठमांडू, 03 नवंबर (हि.स.)। नेपाल नर्सिंग संघ ने नर्सों की वेतन पुनरीक्षण और सुविधाओं में सुधार सहित अन्य मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

संघ ने सोमवार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी नहीं की गईं, तो देशभर की नर्सें आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद कर देंगी। 48 घंटे के भीतर मांगें पूरी नहीं होने पर सरकारी, निजी, गैर-सरकारी, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य संस्थानों में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी नर्सिंग सेवाएं स्थगित करने की चेतावनी दी गई है। संघ ने यह भी चेतावनी दी कि प्रदर्शन में शामिल नर्सों पर किसी भी प्रकार का दबाव, धमकी या भय दिखाने का प्रयास किया गया, तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

इससे पहले 31 अक्टूबर को स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय के साथ हुई बैठक में संघ ने सरकारी कर्मचारियों के बराबर न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने के लिए आंशिक सहमति जताई थी। हालांकि, अन्य कई मांगें अब भी अनसुलझी रहीं, जिसके चलते नर्सों ने संघ के केन्द्रीय कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को सरकार से वार्ता विफल होने के बाद सोमवार को प्रदर्शनकारी नर्सों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0