नेपाली राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल चार दिवसीय कतर भ्रमण पर रवाना

03 Nov 2025 12:36:01
काठमांडू से कतर के लिए रवाना होते राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल


काठमांडू, 3 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल क़तर की चार दिन की यात्रा पर आज यहां से दोहा के लिए रवाना हो गये।

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर गये श्री पौडेल के साथ एक 12 सदस्यीय नेपाली प्रतिनिधिमंडल भी गया है।

राष्ट्रपति पौडेल 3 से 6 नवम्बर तक दोहा में आयोजित होने वाले “द्वितीय विश्व सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन” में भाग लेंगे। वे सम्मेलन के उद्घाटन दिवस पर मुख्य सत्र को संबोधित करेंगे। सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पौडेल क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस सहित कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे।

त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय विमानस्थल पर राष्ट्रपति पौडेल को उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री सुशीला कार्की और गृहमंत्री ओम प्रकाश आर्यल ने विदाई दी। विदाई समारोह में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सुरक्षा निकायों के प्रमुख तथा राजनयिक समुदाय के सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर नेपाल सेना ने राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यह शिखर सम्मेलन 30 वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है। इसका पहला संस्करण 1995 में डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हुआ था। इस वर्ष का आयोजन क़तर की मेज़बानी में हो रहा है। सम्मेलन में वैश्विक विकास असमानता, जनसंख्या असंतुलन, प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभाव जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, इस शिखर सम्मेलन में सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग और साझीदारी की साझा प्रतिबद्धता की घोषणा भी किये जाने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0