कुलगाम, 03 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमहाल हंजीपोरा के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान दो पुराने आतंकवादी ठिकानों का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद 9 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद और नेंगरीपोरा वन क्षेत्रों के बीच दो पुराने ठिकानों का पता लगाया गया और बाद में उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ठिकानों से गैस सिलेंडर और कपड़े सहित कुछ सामान बरामद किया गया है और आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह