तेंदुओं की धमक से डुंडा क्षेत्र में दहशत

03 Nov 2025 21:47:00
Uttarkashi ke tenuwa


उत्तरकाशी,03 नवंबर (हि.स.)। डुंडा वन रेंज और धनारी इलाके में तेंदुए की चहल-कदमी से दहशत है। वन विभाग की टीम पकड़ पाना तो दूर उसकी तलाश तक नहीं कर पा रही है। डुंडा क्षेत्र के अस्थल गांव में सोमवार देर सायं को तेंदुआ देखा गया। अस्थल गांव की सड़क से तेंदुआ निकलते देखा गया। सड़क पर वाहन में मौजूद लोगों को देख कर तेंदुआ गुर्राया जिससे वाहन में बैठे दो सहम गये। थोड़ी देर बाद शोर मचाते हुए भागा। शोर सुनकर कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में छुप गया। इससे पहले दिनों गंगोत्री हाईवे स्थित देवीधार निकट भी तेंदुए को देखा गया है जिससे चरवाहों और ग्रामीणों में डर बना हुआ है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Powered By Sangraha 9.0