
बाराबंकी, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा थाना अंतर्गत कुतलूपुर गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार
दंपति सहित छह लाेगाें की माैत खत्म हाे गई। सभी मृतकाें की पहचान हाे गई है।इस दुर्घटना में दंपति के दाे बेटे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें लखनऊके लिए रेफर किया गया है। पूरा परिवार कार से बिठूर से लौट रहा था। परिवार सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया गया कि फतेहपुर के प्रदीप रस्ताेगी पूरे परिवार के साथ एक कार बुक कराकर गंगा स्नान करने बिठूर गए थे। फतेहपुर-बाराबंकी मार्ग पर देवा थाना अंतर्गत कुतलूपुर गांव के पास साेमवार की देर रात लगभग 12 बजे उनकी कार काे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषणदी कि कार के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए और 14 फीट लंबी गाड़ी सिमटकर करीब 7 फीट की रह गई। इस दुर्घटना में कार सवार फतेहपुर निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52) पुत्र नितिन रस्तोगी (35), चालक श्रीकांत (40), नैमिष (20) वर्ष और बालाजी (55) की मौत हाे गई। दुर्घटना में प्रदीप का छोटा बेटा कृष्ण रस्तोगी (15) और विष्णु (22) गंभीर रूप से घायल हो हुए। दोनों को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली व घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि घायलों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है। देवा कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी