अमेरिका और सहयोगियों को संयुक्त राष्ट्र से मिल सकता है गाजा पर शासन करने का अधिकार

04 Nov 2025 07:52:01
दक्षिणी गाजा पट्टी में दो नवंबर को खान यूनिस से गुजर रहे सहायता सामग्री ले जा रहे ट्रकों की सुरक्षा करते सशस्त्र लोग। फोटो - इंटरनेट मीडिया


वाशिंगटन, 04 नवंबर (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र से अमेरिका को गाजा पर शासन करने का अधिकार मिल सकता है। संयुक्त राष्ट्र के मसौदा प्रस्ताव में कहा गया है कि अमेरिका और उसके सहयोगियों को गाजा पर शासन करने और सुरक्षा प्रदान करने का व्यापक अधिकार दिया जाएगा। इस मसौदे की एक प्रति एक्सियोस समाचार साइट के हाथ लगी है।

द टाइम्स ऑफ इजराइल अखबार ने एक्सियोस समाचार साइट की रिपोर्ट के हवाले से यह अहम जानकारी प्रसारित की है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पास गाजा में अंतरराष्ट्रीय बल स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इसका विस्तृत मसौदा तैयार कर लिया है। प्रस्ताव का मसौदा अमेरिका और अन्य भागीदार देशों को गाजा पर शासन करने और वहां सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए दो साल का व्यापक अधिकार देता है।

रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल, इजराइल और मिस्र के साथ गाजा पट्टी की सीमाओं की सुरक्षा, नागरिकों और मानवीय क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नए फिलिस्तीनी पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने का प्रभारी होगा। बल को स्पष्ट रूप से हमास को निशस्त्र करने का अधिकार होगा। बल गाजा पट्टी के विसैन्यीकरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करके गाजा में सुरक्षा वातावरण को स्थिर करेगा। इसमें सैन्य, आतंकवादी और आक्रामक बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण को नष्ट करना और रोकना, साथ ही गैर-राज्य सशस्त्र समूहों के हथियारों को स्थायी रूप से नष्ट करना शामिल है।

मसौदे में यह भी कहा गया है कि यह बल गाजा समझौते के पक्ष में आवश्यक अतिरिक्त कार्य करेगा और इसका संचालन मिस्र और इजराइल के साथ घनिष्ठ परामर्श और सहयोग से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एक्सियोस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित शांति बोर्ड को एक संक्रमणकालीन शासन प्रशासन के अधिकार देने का आह्वान किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0