
नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने नई दिल्ली स्थित भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम (आईईवीपी) शुरू किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी के साथ प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।
अंतरराष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम में विदेशी मेहमान 5-6 नवंबर को बिहार का दो दिवसीय दौरा करके पहले दिन ईवीएम प्रेषण केंद्र और 6 नवंबर को वास्तविक मतदान देखेंगे। उद्घाटन सत्र में फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और कोलंबिया जैसे 7 देशों के 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों के सामने ईवीएम का प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव संचालन सहित चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति दी।
आईईवीपी अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सहभागिता के लिए ईसीआई का एक प्रमुख कार्यक्रम है। 2014 से आईईवीपी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष भारत की चुनाव प्रणाली की खूबियों का प्रदर्शन करने के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा