नेपाल हिमस्खलन में लापता 15 पर्वतारोहियों में से पांच बचाए गए, सात अब भी लापता

04 Nov 2025 15:36:01
हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोही को ढूंढते हुए सुरक्षाबल


काठमांडू, 04 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के दोलखा जिले के यलुंग री में सोमवार को सुबह हिमस्खलन में लापता हुए 15 पर्वतारोहियों में से पांच लोगों को मंगलवार को हेलीकॉप्टर की मदद से बचा लिया गया है, जबकि सात अन्य अब भी लापता हैं। तीन पर्वतारोही के शव कल ही बरामद किये जा चुके हैं।

दोलखा जिले के मुख्य जिल्ला अधिकारी नारायण प्रसाद रिजाल के अनुसार बचाए गए पर्वतारोहियों को यलूंग री के बेस कैंप से एयरलिफ्ट किया गया। तीन अन्य नेपाली गाइड हिमस्खलन से किसी तरह बच निकले, जो एक गांव में शरण लेकर सुरक्षित निकासी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

हिमस्खलन सोमवार तड़के उस कैंपसाइट पर हुआ, जहां दो ट्रैवल कंपनियों से जुड़े 15 विदेशी पर्वतारोही डोल्मा खांग और यलूंग री पर्वत के अभियान के लिए डेरा डाले हुए थे। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि लापता पर्वतारोहियों की स्थिति के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

जिला प्रहरी कार्यालय के डीएसपी ज्ञान कुमार महतो के अनुसार नेपाली सेना और अन्य सुरक्षा निकायों की संयुक्त टोली को घटनास्थल पर भेजा गया है, ताकि खोज एवं बचाव कार्यों में सहायता की जा सके।

-----------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0