बिहार में विकास और प्रगति का एकमात्र विकल्प एनडीए सरकार है : डॉ मोहन यादव

04 Nov 2025 20:28:01
पटना में भव्य बाइक रैली में एमपी के सीएम माेहन यादव एवं केनदीय मंती अनुराग ठाकुमार संग नीतीन नवीन


- बिहार की जनता ने मन बना लिया है, एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही: अनुराग ठाकुर

पटना, 4 नवंबर (हि.स.)। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन के नेतृत्व में मंगलवार काे पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पटना की सड़कों पर अभूतपूर्व उत्साह और जोश के साथ एक भव्य बाइक रैली निकाली गई। इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए, जिन्होंने फिर एक बार, एनडीए सरकार के नारों से पूरे शहर का माहौल देशभक्ति और विकास के उत्साह से भर दिया।

यह बाइक रैली चिल्ड्रन पार्क, बोरिंग रोड से प्रारंभ होकर बुद्धा कॉलोनी, सेपारा पुल होते हुए ठाकुर प्रसाद कमेटी हॉल पर जाकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में लोगों ने जगह-जगह फूल-मालाओं और आरती से स्वागत किया। हर चौक-चौराहे पर जनता ने नारे लगाकर रैली का स्वागत किया, जिससे पूरा पटना गूंज उठा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तथा सांसद शंभवी चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बिहार में विकास और प्रगति की चाह रखने वाली जनता का एकमात्र विकल्प एनडीए सरकार है। उन्होंने कहा कि “राज्य में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में और केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार एक बार फिर बनने जा रही है। कोई मुकाबला नहीं कर सकता। बिहार की जनता विकास चाहती है और एनडीए सरकार बिहार को राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे ले जाने को तैयार है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांंसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि “बिहार की जनता ने मन बना लिया है। राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता जानती है कि आरजेडी–कांग्रेस का शासन मतलब है अराजकता, भ्रष्टाचार और भय। अब बिहार की जनता ‘जंगलराज’ नहीं, बल्कि विकास चाहती है।

इस अवसर पर नितिन नवीन ने कहा कि बांकीपुर की जनता ने पहले भी एनडीए सरकार पर विश्वास जताया है और आगे भी विकास के इस मार्ग में पूरा समर्थन देगी। जनता जानती है कि भाजपा ने जो कहा, वो किया है, और आने वाला समय बांकीपुर के लिए स्वर्णिम विकास का होगा। रैली में चारों ओर जनता का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। लोगों ने फूल, मालाएं, आरती और नारों के साथ अपने नेता का स्वागत किया। बांकीपुर में हर गली, हर चौक और हर मोहल्ला नितिन नवीन जी के समर्थन में एकजुट दिखाई दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Powered By Sangraha 9.0