पाकिस्तान में लाहौर की हवा सबसे खराब

04 Nov 2025 14:37:00
लाहौर


लाहौर, 4 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में धुंध यानि स्मॉग के खतरनाक स्तर पर पहुँचने के कारण लाहौर वायु गुणवत्ता के मामले में देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया हैै।

सरकारी खबराें के मुताबिक लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 तक पहुँच गया है,जबकि लोअर मॉल क्षेत्र में यह 743 दर्ज किया गया। इससे यह एक बार फिर पाकिस्तान का सबसे ज्यादा वायु प्रदूषित शहर बन गया है। पंजाब के अन्य शहर भी गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। गुजरांवाला का एक्यूआई 280, मुल्तान का 210, सियालकोट का 184 और फैसलाबाद का एक्यूआई 251 तक पहुँच गया है।

पंजाब सरकार और पर्यावरण विभाग ने स्थिति पर काबू पाने के लिए अभियान तेज़ कर दिया है। प्रदूषण फैलाने वाली कई औद्योगिक इकाइयों को बंद कर दिया गया है और ऐसे कारखानों को सील कर दिया है। अधिकारियाें के मुताबिक 41 आधुनिक वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणालियाँ सक्रिय कर दी गई हैं। इस बाबत ड्रोन दस्ते तैनात किए गए हैं और स्मॉग-मुक्त क्षेत्र स्थापित किए गए हैं।

पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने भराेसा दिलाया है कि सरकार स्थायी उपायों के माध्यम से स्मॉग को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान मौसम विभाग (पीएमडी) के अनुसार बुधवार से लाहौर में बारिश होने का अनुमान है, जिससे धुंध का स्तर कम होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0